एनसीसी की सेवा हमें देश के लिए प्रेरित करता है – प्रो कमलेश कुमार
देश को एनसीसी पर नाज है क्योंकि उसके लाखों जवान देश भर में राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर हैं- प्रो कमलेश कुमार। हम जब अपने परिवार से ऊपर उठते हैं तो फिर समाज और देश के लिए सोचना आरंभ करते हैं और यह सीख हमें एनसीसी देती है। 26 नवम्बर-राष्ट्र सेवा के लिए एनसीसी सर्वोपरि है।
डीएनबी भारत डेस्क
एनसीसी की सेवा हमें देश के लिए प्रेरित करता है साथ ही हमें ज्ञान की क्षेत्र में भी जागृत करने के लिए आगे बढ़ाता है। आज देश को एनसीसी पर नाज है क्योंकि उसके लाखों जवान देश भर में राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर हैं। हम जब अपने परिवार से ऊपर उठते हैं तो फिर समाज और देश के लिए सोचना आरंभ करते हैं और यह सीख हमें एनसीसी देती है। 26 नवम्बर-राष्ट्र सेवा के लिए एनसीसी सर्वोपरि है। उक्त बातें गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय में एनसीसी की स्थापना दिवस पर 5/9 बिहार एंड झारखंड बटालियन की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रो कमलेश कुमार ने कहीं।
एनसीसी जीवन में अनुशासन को सर्वोच्य स्थान पर रखता है। एनसीसी के नए प्रभारी डॉ अजीत कुमार ने कहा कि मेरे लिए एनसीसी में सेवा देना गौरव की बात है और यह मेरा सौभाग्य की मुझे युवाओं के साथ काम करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैडेट पल्लवी कुमारी ने किया। मौके पर विकास कुमार, अजय कुमार, सन्नी कुमार सहित अन्य कैडेट्स उपस्थित थे। इस अवसर पर नए आर्म्स को प्रदर्शन के लिए रखा गया।वहीं प्रधानाचार्य डॉ राम अवधेश कुमार ने कहा की एनसीसी जीवन में अनुशासित करने का कार्य करता है। साथ ही देश सेवा के लिए समर्पण का भाव जगाता है। हवलदार निशांत सिंह ने कहा एनसीसी देश सेवा का सबसे प्रिय विंग है जो देश सेवा के लिए लड़ने की प्रेरणा देता है।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार