18 वर्ष आयु पूरी करने वाले सभी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का दिया गया निर्देश

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर शनिवार को विशेष कैंप आयोजित कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष उम्र पूरी करने वाले सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना है।

- Sponsored Ads-

अधिक से अधिक महिला वोटर की संख्या बढाने का निर्देश बीडीओ नवनीत नमन ने दिया। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने दायित्व के प्रति समर्पित रहें। पूरी तरह छानबीन के बाद ही मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई शुरू करें। बीडीओ ने बताया कि इस दौरान प्रपत्र 6, 7 तथा 8 लिया जाना है।

पहली जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो जाएगी, वैसे लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना है। नाम तथा उम्र के सुधार में पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिए। मौके पर मिथिलेश चन्द्र झा सहित सभी बीएलओ मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article