बेगूसराय में अनियंत्रित कार गड्ढ़े में गिरी, चालक गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत महमदपुर एनएच 31 की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे कर सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने उसे ससमय निकालकर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जिससे उसकी जान बच गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर एनएच- 31 की है।

- Sponsored Ads-

बताया जा रहा है कि बीती रात एक बारात गुजर रही थी उसी वक्त खगड़िया की ओर से बेगूसराय की तरफ आ रही एक कार तेज रफ्तार में गड्ढे में पलट गई। लेकिन वहां पर काफी लोग मौजूद थे जिन्होंने आनन फानन में चालक को बाहर निकाला एवं उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

फिलहाल चालक की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार या तो कार चालक को नींद आ जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ या फिर उसने शराब का सेवन किया था इसलिए हादसे का शिकार हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article