मुसरीघरारी चौक के पास बाइक स्कॉर्पियो की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत

DNB Bharat

समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 भट्टी चौक के पास हुआ सड़क हादसा।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 भट्टी चौक के पास बाइक और स्कॉर्पियो के बीच हुई भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका मित्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उधर इस घटना में बाइक को टक्कर मारकर भाग रहे स्कार्पियो असंतुलित होकर सड़क किनारे करीब 10 फीट गड्ढे में पलट गई। जिससे स्कॉर्पियो का चालक भी जख्मी हो गया।

- Sponsored Ads-

मुसरीघरारी चौक के पास बाइक स्कॉर्पियो की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत 2

इस सड़क दुर्घटना में सभी गंभीर रूप से घायल का इलाज नेशनल हाइवे के पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के घटहो थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव निवासी प्रदीप कुमार महतो के रूप में की गई है। जबकि जख्मी उसके मित्र की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव के अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। वहीं स्कार्पियो चालक की पहचान नहीं हो सकी है।

मुसरीघरारी चौक के पास बाइक स्कॉर्पियो की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत 3

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के भाई सुरेश कुमार महतो ने बताया कि उनका भाई अपने मित्र अभिषेक के साथ छठ का प्रसाद देने के लिए बहन के यहां मुजफ्फरपुर गया हुआ था।

बहन को प्रसाद देकर वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान एनएच-28 भट्टी चौक के पास सामने से आ रही स्कार्पियो ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान स्कॉर्पियो भी सड़क किनारे गड्ढा में पलट गया। जिससे मौके पर ही उसके भाई प्रदीप की मौत हो गई, जबकि अभिषेक और स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज 

TAGGED:
Share This Article