Header ads

कैसा बीतेगा आज का आपका दिन? आइए जानते हैं क्या है आपका राशिफल

DNB Bharat Desk
राशिफल

आज बुधवार तारीख 28 सितंबर, 2022 है। आपका आज का दिन कैसा गुजरेगा? कैसा है आपका आज का राशिफल? आइए, जानते हैं बुधवार, 28 सितंबर का राशिफल…

डीएनबी भारत डेस्क 

मेष राशिफल
मेष राशि के लोग बेकार की निगेटिव बातों की वजह से दूसरों से उलझने की बजाए अपने काम पर ही ध्यान दें। वरना तनाव के अलावा और कुछ हासिल नहीं होने वाला है। भाइयों के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए आपको ही प्रयास करने पड़ेंगे। कारोबार के नजरिए से समय अब कुछ अनुकूल हो रहा है। गतिविधियों में कुछ सुधार अवश्य आएगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से उचित आर्डर भी मिलने की संभावना है। नौकरी में कोई ऑफिशियल यात्रा का आर्डर आ सकता है।

वृषभ राशिफल
वृषभ राशिफल के लोगों को रूपए-पैसे के मामले को लेकर किसी संबंधी के साथ तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है। परंतु इस समय धैर्य और संयम रखना जरूरी है। संतान की कोई निगेटिव गतिविधि की वजह से चिंता रहेगी। परंतु आपकी समझदारी व सूझबूझ से समस्या का हल निकल आएगा। अगर कारोबार से जुड़ी किसी नए काम की शुरुआत की है तो उसके उचित परिणाम मिलेंगे। अपनी फाइलें व डॉक्यूमेंट संभाल कर रखें। कोई उनका दुरुपयोग कर सकता है। कोई ऑफिशियल यात्रा का प्रोग्राम बनेगा जो कि फायदेमंद साबित होगा।

मिथुन राशिफल
मिथुन राशिफल के लोग इस समय किसी भी प्रकार के निवेश को फिलहाल टाल दें। संपत्ति संबंधी किसी भी गतिविधि को बहुत अधिक ध्यान से करने की जरूरत है। पारिवारिक और सामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। व्यवसाय से संबंधित उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। हालांकि आपकी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल हो जाएंगे। कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को पब्लिक से जुड़े कामों में परेशानी आ सकती है।

- Advertisement -
Header ads

कर्क राशिफल
कर्क राशिफल के लोग किसी जोखिम पूर्ण काम में आज बिल्कुल भी अपना ध्यान ना लगाएं। यात्रा करते समय अनजान व्यक्तियों के संपर्क में आने से भी परहेज करें। कोई भी फैसला लेते समय दिल की अपेक्षा दिमाग से काम लेना फायदेमंद साबित होगा। अपने व्यवसायिक संपर्क सूत्रों के साथ मेल जोल रखें, आज कोई नया ऑर्डर या डील फाइनल हो सकती है परंतु आपने कोई भी महत्वपूर्ण प्लान को दूसरों के साथ शेयर ना करें, नहीं तो आपके कार्यों का कोई और व्यक्ति फायदा उठा लेगा।

सिंह राशिफल
सिंह राशिफल के लोगों का किसी पारिवारिक सदस्य की ही निगेटिव स्वभाव की वजह से कुछ टेंशन बनी रहेगी। इस समय वाणी और गुस्से पर काबू रखें। युवा वर्ग मौज मस्ती और दोस्तों के साथ समय व्यतीत कर के लिए अपने करियर के साथ लापरवाही ना करें। कारखाने, फैक्ट्री आदि लोहे से संबंधित कारोबार में लाभदायक परिस्थितियां बनेंगी, बेहतरीन आर्डर भी मिलेंगे। सरकारी नौकरी में किसी भी प्रकार के अनुचित काम में दिलचस्पी ना लें, कोई इंक्वायरी हो सकती है।

कन्या राशिफल
कन्या राशिफल के लोग किसी गैर कानूनी काम में ना उलझे तो उचित रहेगा। विद्यार्थी लोग मनोरंजन के साथ-साथ अपने पढ़ाई के प्रति भी ध्यान दें। किसी को भी पैसा उधार देने से परहेज करें। अपने फिजूल के खर्चे पर काबू रखना जरूरी है। अपने व्यवसाय में पूरे ध्यान और मेहनत से काम करना जरूरी है। निकट भविष्य में आपको इसके उचित परिणाम हासिल होंगे। मीडिया, कंप्यूटर आदि से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर बनेंगे। टैक्स से जुड़ा काम उलझ सकता है, इसलिए सावधान रहें।

तुला राशिफल
तुला राशिफल के लोग ध्यान रखें कि दूसरों पर निर्भर रहने या विश्वास रखने से आपको धोखा मिल सकता है। बेहतर होगा की अपने सभी फैसले खुद ही ले। इस समय किसी भी यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा। कोई भी अनुचित काम में रुचि ना लें। कारोबार को लेकर ग्रह स्थिति कुछ प्रतिकूल रहेगी। एक के बाद एक परेशानियां आएंगी। पर धीरे-धीरे हल भी मिलता रहेगा। अगर विस्तार से जुड़ी कोई योजना बन रही है तो उस पर तुरंत अमल करें, परिस्थितियां अनुकूल है।

वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशिफल के लोगों का अत्यधिक खर्चों की वजह से आपका बजट बिगड़ सकता है। बेकार की मौज मस्ती पर अंकुश लगाना जरूरी है। किसी के साथ भी वाद-विवाद अथवा कहासुनी जैसी स्थिति न पैदा होने दें, क्योंकि इसका निगेटिव प्रभाव आपके मान-सम्मान पर भी पड़ सकता है। आयात-निर्यात से जुड़े कारोबार में बेहतरीन सफलता प्रदान करेंगे। आज पास के व्यवसायियों के साथ चल रही कंपटीशन में विजय आपको ही हासिल होगी। नए आर्डर भी मिलने की संभावना है। ऑफिस में सहयोगियों के साथ संबंध ना बिगड़ने दे।

धनु राशिफल
धनु राशिफल के लोग वरिष्ठ लोगों की सलाह और मार्गदर्शन की अवहेलना बिल्कुल ना करें। कभी-कभी आपकी चंचलता आपको अपने लक्ष्य से भटका सकते हैं। जोखिमपूर्ण कामों से दूर रहें। सामाजिक क्रियाकलापों में भी शामिल बने रहना जरूरी है। कारोबार में अचानक ही आपके काम बनते जाएंगे। परंतु कंपटीशन का सामना करना पड़ेगा। किसी सहयोगी का निगेटिव रवैया आपको परेशान कर सकता है। ऑफिस मे आपकी बेहतरीन काम के तरीके की वजह से कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी भी मिल सकती हैं।

मकर राशिफल 
मकर राशिफल के लोग कभी-कभी अपने मनोनुकूल काम ना होने से चिड़चिड़ापन आ सकता है। परंतु अपने गुस्से और ईगो पर काबू रखें। कभी-कभी अधिक सोचने विचारने से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ से भी निकल सकती है। इसलिए तुरंत फैसले लेने का प्रयास करें। व्यवसायिक व्यवस्था अनुकूल बनी रहेगी। इंश्योरेंस, पॉलिसी आदि से जुड़े कारोबार में मुनाफा दायक स्थितियां बन रहे हैं। हालांकि, कंपटीशन की अधिकता से तनाव बना रहेगा। सरकारी सेवा में काम कर रहे लोगों को किसी गलती की वजह से उच्च अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है।

कुंभ राशिफल
कुंभ राशिफल के लोग समय के अनुसार अपने स्वभाव और व्यवहार में भी बदलाव लाना जरूरी है। गुस्से और जिद की वजह से संबंधों में दिक्कत आ सकती है। रिश्तों की मर्यादा का ध्यान रखें। दूसरों पर ज्यादा डिसिप्लिन ना रख कर अपने व्यवहार में लचीलापन लाएं। वर्कप्लेस पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें। दूसरों पर विश्वास करना नुकसान दे सकता है इसलिए अपने फैसले को ही सबसे ऊपर रखें। वित्तीय मामलों में सुधार आएगा। आपकी बेहतरीन कार्य प्रणाली लाभदायक की स्थितियां बनाएगी। नौकरी संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे।

मीन राशिफल
मीन राशिफल के लोगों की कभी-कभी ईगो और ओवर कॉन्फिडेंस जैसी स्थिति आपके लिए नुकसानदायक रह सकती हैं। घर के वरिष्ठ सदस्य की सलाह पर भी जरूर ध्यान दें। काल्पनिक बातों पर ध्यान ना देकर यथार्थ पर विश्वास रखें। वरना दूसरों की बातों में आकर बड़ा नुकसान भी हो सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़े काम में बेहतरीन डील फाइनल होगी। ऑफिस में एक छोटी सी गलती की वजह से अधिकारी वर्ग की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती हैं, सावधान रहें। आज किसी भी तरह की उधारी या लोन से जुड़ी गतिविधियां स्थगित रखना जरूरी है।

Share This Article