समस्तीपुर: छठ पूजा को लेकर पोखर में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत,दो युवक को एनडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों सुरक्षित निकाला

DNB Bharat Desk

 

मृतक की पहचान नगरगामा निवासी किशुनजीत दास के पुत्र कुमोद कुमार (21) के रूप में हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगरगामा पंचायत के वार्ड-5 स्थित पोखर में सुबह के अर्ध्य के दौरान नहाने के क्रम में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। वही दो युवक को एनडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया है।

- Sponsored Ads-

मृतक की पहचान नगरगामा निवासी किशुनजीत दास के पुत्र कुमोद कुमार (21) के रूप में हुई है। सोमवार को सुबह के अर्ध्य के दौरान युवकों की टोली पोखर में स्नान कर रहा था। अधिकांश लोग पोखर से लौट चुके थे। इसी दौरान स्नान कर रहे युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई।

समस्तीपुर: छठ पूजा को लेकर पोखर में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत,दो युवक को एनडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों सुरक्षित निकाला 2मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजा समेत अन्य सरकारी सुविधा देने की मांग की है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article