डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिले में रविवार की शाम ढलते ही पहली अर्ध्य देने के लिए छठव्रतियों का हुजूम घरों से निकलकर कोसुक छठघाट पहुची। छठ व्रतियों ने छठ घाट में स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की दुआ की सलामती मांगी। वही खगड़िया बूढ़ी गंडक गंगा घाट,अगुवानी गंगा घाट ,मानसी घाट ,जगह ,जगह घाट पर छठव्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्ध्य दिया।
- Sponsored Ads-

वही प्रशासन के द्वारा छठ घाट के चारो तरफ वेरीगेटिंग की व्यवस्था की गई थी और जगह-जगह सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई थी। वही एनडीआरएफ की टीम भी घाटों पर मुस्तैद दिखी।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट