वीरपुर में बीपीएससी के 146 नव चयनित अध्यापको ने विभिन्न विद्यालय में किया योगदान

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड के बीआरसी में बुधवार को बीपीएससी पास अध्यापको को कैम्प के माध्यम से न्युक्ति पत्र दिया गया। जहां विद्यालय अध्यापकों ने अपने आवंटित विद्यालयों में अपना-अपना योगदान दिया। वहीं इस संबंध में बीआरपी रामानंद सिंह व लेखापाल मनोज कुमार साह ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों के 125 अध्यापकों ने योगदान दिया,

- Sponsored Ads-

वीरपुर में बीपीएससी के 146 नव चयनित अध्यापको ने विभिन्न विद्यालय में किया योगदान 2माध्यमिक विद्यालय हेतु 9 एवं+2 विद्यालय हेतु 12 शिक्षकों ने अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। मौके पर एचएम सुमन कुमार,मनोज कुमार झा,रंजन कुमार झा, मिथिलेश कुमार,शिक्षक राजेश प्रसाद सिंह,रंजन कुमार चौधरी,मो०शफी आलम,संतोष महतों समेत अन्य थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article