घटना बेगूसराय रेल थाना क्षेत्र के लखमिनिया स्टेशन की है। मृतक महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तुलसी टोल निवासी विमल देवी के रूप में की गई है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में राजधानी एक्सप्रेस से कटकर एक महिला की मौत हो गई । घटना बेगूसराय रेल थाना क्षेत्र के लखमिनिया स्टेशन की है। मृतक महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तुलसी टोल निवासी विमल देवी के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि आज विमल देवी मुंगेर में गंगा स्नान की बात कह कर घर से निकली थी और लखमीनिया स्टेशन से वह डीएमयू पैसेंजर पड़कर मुंगेर जाने वाली थी। इसी क्रम में रेल ट्रैक पार करने के दौरान राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल पड़ ही उनकी मौत हो गई । घटना के बाद लखमिनिया स्टेशन के पदाधिकारी के द्वारा बेगूसराय रेल पुलिस को हादसे की सूचना दी गई ।
तत्पश्चात मौके पर पहुंचकर बेगूसराय रेल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा परिजनों को इसकी सूचना दी । फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क