1 देशी पिस्तौल, 4 ज़िंदा कारतूस, 2 मोबाईल एवं एक मोटरसाइकिल को किया बरामद, डीएसपी 2 संजय जायसवाल ने दी जानकारी
डीएनबी भारत डेस्क
हरनौत थाना क्षेत्र के बिहटा-सकसोहरा टु लेन पर छतियाना गांव के पास पुलिस ने देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। डीएसपी टू संजय जायसवाल ने बताया गया कि युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा था।
तभी हरनौत थानाध्यक्ष मो. अबू तालिब अंसारी की नजर बदमाशो पर पड़ी। बीते रात्रि करिब पौने दो बजे गस्ती के क्रम में दो युवक हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हरनौत के तरफ आ रहा था।
रोक कर पूछताछ एवं तलाशी लिया गया तो एक मैगजीन युक्त देशी पिस्तौल, चार जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल, एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार दोनों आरोपी पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाहीं गांव के दिव्यांशु राज(21) एवं प्रियांशु कुमार है। दोनों युवक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीएनबी भारत डेस्क