कुंभ क्षेत्र सिमरिया में ‘साइकिल पर संडे’ की टीम ने चलाया सफाई अभियान

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी की साइकिल पे संडे टीम द्वारा साइकिल पे संडे के 474वें रविवार पर आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम कल्पवास मेला क्षेत्र में सघन सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक अभियान के सदस्यों द्वारा अलग-अलग खालसा में जाकर जहां कूड़े कचरों और जूठे पत्तल को उठाकर कूड़ेदान में डाला गया। कुंभ आरती स्थल से सटे सेक्टर क्षेत्र में विशेष रूप से साफ सफाई का कार्य टीम के वरिष्ठ सदस्य विनोद भारती के नेतृत्व में किया गया।

- Sponsored Ads-

वहीं मेला क्षेत्र के मार्गों की साफ- सफाई भी की गयी। सफाई अभियान में अभियान के संयोजक डॉ कुंदन कुमार, अंशु कुमार, श्याम कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, सोनू झा, विक्रम, शशि, राहुल, विकास, राजीव, प्रिंस, अभिमन्यु, सुमित, आनंद, राधा, पायल, अंशिका, विक्की,चंदन, दिलखुश, सौरव, अंकित, अर्पित, ओम बाबू सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। अभियान वरीय सदस्य विनोद भारती ने कहा कि साइकिल पे संडे के 474 वें रविवार के क्रम में सदस्यों द्वारा कल्पवास मेला क्षेत्र की आंशिक सफाई का निर्णय लिया गया था, लेकिन सदस्यों की हिम्मत को देखते हुए यह सघन सफाई के रूप में बदल गया।

संयोजक डॉ कुंदन कुमार ने कहा की साइकिल पे संडे अभियान निरंतर इस तरह के कार्य को करते हुए लोगों को प्रेरित करने का काम कर रही है। खास करके गंगा को निर्मल और स्वच्छ रखने के लिए सब के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोग गंगा तट पर कचरों का फैलाव नहीं करें बल्कि आसपास जो भी कूड़ेदान हो उसी में ही अपने कचरो को डालें ताकि गंगा स्वच्छ रहे और हम लोग उसकी निर्मलता में स्नान कर सकें।

बेगूसराय से धर्मवीर

Share This Article