खगड़िया जिला के गोगरी थानाक्षेत्र अंतर्गत बहियार की घटना, जांच में जुटी स्थानीय पुलिस।
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिला के बहियार में दो युवक शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना गोगरी थाना क्षेत्र के मीरगंज बहियार की है। बताया जाता है कि आज सुबह जब लोग उस बहियार में शौच करने के लिए गए तो देखा एक जगह दो शव पड़ा हुआ था। जिसके बदले घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
वहीं शव की पहचान महेशखूंट इंग्लिश टोला निवासी प्रवीण कुमार और नवीन कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंची गोगरी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है। वहीं घटना की जांच को जिला पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।
इस सम्बन्ध में गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद आस-पास के लोगों से पूछताछ कर घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोनों मृत युवक पेशा से कार्यक्रम में नाच-गान करने वाले प्रतीत हो रहे हैं। वहीं नाच-गान करने वाले वाले पोशाक भी पहने हुए है। दोनों युवकों की पहचान पुलिस के द्वारा कराई जा रही है।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार