एनएसयूआई ने जीडी कॉलेज प्रशासन के मनमानी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

DNB Bharat

एनएसयूआई छात्र संगठन ने कहा अगर काॅलेज प्रबंधन ने मांग नहीं मांगी तो करेंगे उग्र प्रदर्शन

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंगीभूत इकाई जीडी कॉलेज में काॅलेज प्रबंधन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई छात्र संगठन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया एवं कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्र संगठन के नेताओं ने कहा अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो यह एक दिवसीय धरना अनिश्चितकाल धरना में बदल जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

- Sponsored Ads-

छात्रों का आरोप है कि वर्तमान प्रिंसिपल को किसी भी विकास कार्य में सिर्फ 10% कमिशन से मतलब है। उनके द्वारा छात्रों के हित में कोई काम नहीं किया जा रहे हैं। उदाहरण देते हुए छात्रों ने बताया कि पिछले दिनों कॉलेज परिसर में एक पानी टंकी का निर्माण किया गया लेकिन इसका लाभ भी छात्रों को नहीं मिल रहा है। वहीं कॉलेज आने वाले छात्र लगातार चोरी की घटनाओं से आहत हैं कभी छात्रों की साइकिल चुरा ली जाती है या फिर कभी अन्य तरह का नुकसान छात्रों को भुगतना पड़ता है।

इतना ही नहीं एनएसयूआई के छात्रों ने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि जीडी कॉलेज में भ्रष्टाचार पूरी तरह व्याप्त है लेकिन इस ओर ना सरकार ध्यान दे रही है न हीं स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं। एनएसयूआई के द्वारा कई बार कॉलेज प्रशासन से मांग की गई एवं छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया लेकिन कॉलेज प्रशासन छात्रों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही ।

TAGGED:
Share This Article