डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के धनावा रोड में महिला से एक मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने एक लाख रुपया छीनकर फरार हो गया। घटना के संबध में बताया जाता है की परवलपुर SBI बैंक से धनावा गांव निवासी पिंटू सिंह की पत्नी रीना देवी बेटी की शादी के लिए बैंक से एक लाख रुपया निकाल टेंपू पर बैठकर परवलपुर से घर लौट रही थी
- Sponsored Ads-

तभी धनावा गांव से पहले मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने टेंपू को रुकवाकर महिला से एक लाख रुपया छीनकर फरार हो गया।फिलहाल इस घटना की जानकारी परवलपुर पुलिस को दिया गया।
थानाध्यक्ष आबू तालिब अंसारी ने बताया की सघन जांच की जा रही है और अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। बैंक और आस पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा