नालंदा: एसबीआई शाखा से एक लाख रुपया निकालकर घर जा रही महिला से मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्कों ने छीनकर हुआ फरार

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के धनावा रोड में महिला से एक  मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने एक लाख रुपया छीनकर फरार हो गया। घटना के संबध में बताया जाता है की परवलपुर SBI बैंक से धनावा गांव निवासी पिंटू सिंह की पत्नी रीना देवी बेटी की शादी के लिए बैंक से एक लाख रुपया निकाल टेंपू पर बैठकर परवलपुर से घर लौट रही थी

- Sponsored Ads-

तभी धनावा गांव से पहले मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने टेंपू को रुकवाकर महिला से एक लाख रुपया छीनकर फरार हो गया।फिलहाल इस घटना की जानकारी परवलपुर पुलिस को दिया गया।

नालंदा: एसबीआई शाखा से एक लाख रुपया निकालकर घर जा रही महिला से मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्कों ने छीनकर हुआ फरार 2 थानाध्यक्ष आबू तालिब अंसारी ने बताया की सघन जांच की जा रही है और अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। बैंक और आस पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

 

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article