पांच सुत्री मांगों को लेकर वीरपुर प्रखंड क्षेत्र की सेविका व सहायिका ने दिया धरना

DNB Bharat Desk

प्रखंड सचिव सह जिला संयुक्त सचिव अलका झा ने संबोधित करते हुए कहा सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव के समय वादा किया था कि आप लोगों को मानदेय दुगना कर दिया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क
बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर वीरपुर प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं, सहायिकाओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के दुसरे दिन भी समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष नितू जयशवाल कि अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम को आयोजित किया।

- Sponsored Ads-

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव सह जिला संयुक्त सचिव अलका झा ने संबोधित करते हुए कहा सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव के समय वादा किया था कि आप लोगों को मानदेय दुगना कर दिया जाएगा। इसे सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में भी कहा था।जो वादा खिलाफी किया है।

पांच सुत्री मांगों को लेकर वीरपुर प्रखंड क्षेत्र की सेविका व सहायिका ने दिया धरना 2उन्होंने कहा सरकार सेविकाओं और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए अविलंब सेविकाओं को 25 हजार, सहायिकाओं को 18 हजार रुपए मानदेय देने की घोषणा करें। इसके अतिरिक्त सरकार 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दें। योग्य सेविकाओं को 10 अंक बोनस देते हुए एल एस के पदों पर प्रोन्नति करें। नहीं तो सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल हम लोग जारी रखने का निर्णय राज्य संगठन के आह्वान के आलोक में लिया है।

मौके पर मौजूद सेकरों सेविकाएं और सहायिकाओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर चांदनी कुमारी, सुनिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,वेवी कुमारी,रुणा कुमारी सावित्री कुमारी,साहिणा प्रवीण, सोनी कुमारी,जूली अहओदकर निरू कुमारी,रिता कुमारी समेत सभी सेविका व सहायिका मौजूद थी।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article