बेगूसराय में दिव्यांग जनों का आक्रोषपुर्ण प्रदर्शन, सदर अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही व शोषण करने का आरोप

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में सदर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही एवं शोषण का आरोप लगाकर आज दिव्यांग जनों ने आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया एवं अस्पताल प्रबंधन तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। दिव्यांग जनों का कहना है कि सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों को सहूलियत प्रदान करने के लिए कई योजनाएं भी चलाई गई एवं सख्त निर्देश भी दिए गए ।

- Sponsored Ads-

इसके तहत अलग से एक्ट भी बनाए गए। लेकिन आज हालात यह है कि दिव्यांग जनों को अपने प्रमाण पत्र लेने के लिए भी पदाधिकारी के दुत्कार का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं सदर अस्पताल में दिव्यांग जनों के लिए प्रमाण पत्र देने की जो शाखा बनाई गई है वह दूसरे माले पर उपस्थित है । जबकि सदर अस्पताल में निचले तल में भी कई जगह खाली हैं ,दूसरे तल पर कार्यालय रहने की वजह से शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

बेगूसराय में दिव्यांग जनों का आक्रोषपुर्ण प्रदर्शन, सदर अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही व शोषण करने का आरोप 2परेशानी उठाकर भी जब दिव्यांगजन कार्यालय पहुंचते हैं तो वहां पर पदस्थापित लिपिक उनसे ढंग से बात भी नहीं करना पसंद करते । इन्हीं बातों के निराकरण को लेकर आज दिव्यांग जनों ने प्रदर्शन किया तथा अस्पताल प्रबंधन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट

Share This Article