खोदावंदपुर में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में जनसमस्याओं पर चर्चा

DNB Bharat Desk

बीडीओ ने प्रखंड स्तर के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा हमलोगों को विकास एवं कल्याणकरी योजनाओं के त्वरित निष्पादन का प्रयास करना है ।

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नवनीत नमन ने किया । बीडीओ ने प्रखंड स्तर के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा हमलोगों को विकास एवं कल्याणकरी योजनाओं के त्वरित निष्पादन का प्रयास करना है । सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से सम्बंधित विकास एवं कल्याणकरी योजनाओं को ससमय पूरा करें ।

- Sponsored Ads-

उन्होंने ज़न शिकायतों के निष्पादन को अपनी कार्य योजना के प्राथिमिकता में रखने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया । बैठक में प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता प्रभाकर कुमार मौजूद थे । प्रभारी पदाधिकारी ने प्रखंड में चल रहे विकास एवं कल्याणकरी योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त किया । उन्होंने अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों के साथ सम्पर्क स्थापित कर विकास योजनाओं को पारदर्शी तरीके से निर्धारित समय मे पूरा करने का निर्देश दिया ।

बैठक में सीओ अमरनाथ चौधरी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अलका कुमारी , प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार , प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारसनाथ काजी सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article