डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में सोये अवस्था में एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को सांप काटने से मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है। मृत नाबालिक लड़की की पहचान कैथमा गांव के रहने वाले मनोज पासवान की 17 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया है कि बीती रात आंचल कुमारी खाना पीना खाने के बाद वह सोने चली गई थी। सोने की समय ही जहरीला सांप उसे डस लिया। वहीं अचानक आंचल बेहोश होने लगी। बेहोश होते देखा आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज की वजह बगल के मंदिर में झाड़ फूंक करने के लिए ले गया।
जहां स्थिति गंभीर देखते हुए फिर उसे जगह से उठाकर परिजनों ने बेगूसराय के सदर अस्पताल इलाज कराने लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी। मौके मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंचकर शवको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट