रबी मौसम में ज्यादा से ज्यादा मिलेटस की बुआई करें किसान

DNB Bharat Desk

 

“मिशन सुनहरा कल” के द्वारा “श्री अन्न”  विषयक एक जागरूकता कार्यक्रम सह कार्यशाला का किया गया आयोजन 

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड के स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में आईटीसी बीएआईएफ के द्वारा संचालित कार्यक्रम “मिशन सुनहरा कल” के द्वारा “श्री अन्न”  विषयक एक जागरूकता कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने किसानों को श्री अन्न के फायदे,श्री अन्न से खेतों की गुणवत्ता के फायदे से किसानों को अवगत कराया।

- Sponsored Ads-

रबी मौसम में ज्यादा से ज्यादा मिलेटस की बुआई करें किसान 2उन्होंने कहा कि किसानों की सबसे प्रमुख समस्या श्री अन्न के बाजार को लेकर है। बाजार उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को आगामी रबी मौसम में ज्यादा से ज्यादा मिलेटस की बुआई के लिए प्रोत्साहित किया और उपज के बाजार को लेकर किसानों के मन में बैठे सवाल का निदान किया ।

रबी मौसम में ज्यादा से ज्यादा मिलेटस की बुआई करें किसान 3इस कार्यक्रम में श्री अन्न के प्रोसेसिंग मशीन स्थापित करने वाले किसान रामाशीष सिंह ने किसानों को बताया कि आपके उपज के लिए बाजार और प्रोसेसिंग दोनों की व्यवस्था उपलब्ध है। कार्यक्रम में आईटीसी बीएआईएफ जुड़े चेरियाबरियारपुर और गढ़पुरा प्रखंड के किसानों ने भाग लेकर श्री अन्न के महत्व को जाना। कार्यक्रम में बीएआईएफ के रामचंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article