डीएनबी भारत डेस्क
बुधवार को ईडी ने जदयू के एमएलसी राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के पूर्व ईडी ने बुधवार की सुबह उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी और जांच के दौरान फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताते चलें कि आज सुबह में ईडी की टीम ने एक साथ जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ के पटना और आरा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी और फिर उन्हें उनके आरा स्थित फॉर्महाउस से गिरफ्तार कर लिया गया।
- Sponsored Ads-

राधाचरण सेठ के ऊपर टैक्स चोरी और बालू घाट के ठेके में हेर फेर का आरोप है। इससे पहले भी बीते पांच जून को ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद करीब 15 दिन पहले ईडी ने जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया से करीब 17 घंटे तक पूछताछ की थी।