Header ads

बखरी में सर्पदंश से 38 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के बखरी थानाक्षेत्र अंतर्गत राटन पंचायत के उदनचक गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंड क्षेत्र में एक महिला की देर रात सर्पदंश से मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान बखरी थानाक्षेत्र के राटन पंचायत के उदनचक गांव निवासी रामानंद मल्लिक की 38 वर्षीय पत्नी रामवती देवी के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना पर बखरी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगुसराय भेज दिया।

बखरी में सर्पदंश से 38 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत 2

बताया जाता है कि रामानंद मल्लिक की पत्नी रामवती देवी अपने बच्चों के संग रात में अपने घर के बरामदे में जमीन पर सोई हुई थी। और देर रात लगभग 3 बजे में सोए अवस्था में ही महिला के दाएं पैर में जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों घटना की जानकारी होने पर अहले सुबह बखरी पीएचसी ले जाया गया। जहां महिला की हालत नाजुक देखरकर चिकित्सक ने उसे बेगुसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जहां पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

- Advertisement -
Header ads

बताते चलें कि रामानंद मल्लिक अपने समुदाय का पूरे राटन गांव में अकेला परिवार निवास करता है। और उसकी आर्थिक स्थित काफी दयनीय है। किसी तरह सुप-दौरा की बुनाई कर अपने परिवार की जीविकोपार्जन कर पाना भी उसके लिए मुश्किल है और इस खबर से उसके उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना की सूचना पर मृतका के घर मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम, सरपंच प्रतिनिधि बाला पासवान, उपमुखिया अजित कुमार, उपसरपंच जवाहर पंडित, वार्ड सदस्य रूदल यादव, मनोहर तांती, समाजसेवी जितेन्द्र जीतू, अमरनाथ साहू सहित अन्य लोगों ने शोकाकुल परिवार के घर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त किया एवं पीड़ित परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया।

बखरी संवाददाता

TAGGED:
Share This Article