युवक पर जान से मारने की नियत से किया गया हामला और छिनतई, प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के वीरपुर थानाक्षेत्र की वीरपुर पुल चौक के पास की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

आऐ दिन कहीं ना कहीं वीरपुर थानाक्षेत्र में छोटी छोटी बातों को लेकर कहीं आपसी विवाद, तो कहीं जमीनी विवाद, तो कहीं रंगदारी वसूलने को लेकर घटनाएं होती रहती है। इसी क्रम में वीरपुर थाना में जान से मारने की नीयत से एक युवक पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। हमला के दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया पंचायत के तेलन निवासी रामनिवास सिंह के पुत्र सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

- Sponsored Ads-

घटना के बाद पीड़ित युवक ने घटना को लेकर वीरपुर थाना में आवेदन देकर एक चिन्हित व तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 27 मार्च को अपने घर से वीरपुर बाजार के तरफ जा रहा था। तभी पुल चौक के पास वीरपुर निवासी विपिन राय के पुत्र शुभम कुमार व तीन अज्ञात युवक वहां आ पहुंचे और गाली गलौज करते हुए बोला कि तुम रंगदारी टेक्स नही दे रहा है।

जिसका विरोध करने पर उक्त सभी व्यक्ति ने मिलकर लोहे के रड से मेरे सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे हम बुरी तरह जख्मी हो गए और खून से लथपथ देख लोगों ने इलाज हेतु पीएचसी भेज दिया। घटना के दौरान ही एक युवक ने अपने कमर से पिस्तौल निकालकर मेरे ऊपर तान दिया।

इतना ही नहीं जाते-जाते बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि महीने में रंगदारी टैक्स देना पड़ेगा नही तो जान से मार देंगे और मेरे जेब में रखे 4300 रुपये लेकर छीन लिया। जिसका पीड़ित युवक का द्वारा एफआईआर में जिक्र किया गया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

TAGGED:
Share This Article