एएनएम प्रमिला झा के सेवानिवृति उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह में किया गया आयोजन

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर पीएचसी अंतर्गत नौला एचडब्लूसी में कार्यरत एएनएम प्रमिला झा हुई सेवानिवृत्त।

डीएनबी भारत डेस्क 
वीरपुर पीएचसी अंतर्गत नौला एचडब्लूसी में कार्यरत एएनएम प्रमिला झा की सेवानिवृत्त होने के पश्चात वीरपुर पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेहाल फारूक के नेतृत्व में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ, चादर, अंगवस्त्र समेत अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुओं को उपहार स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा प्रमिला झा अपने दायित्वों की निर्वाहन निष्ठा पूर्वक करती रहीं।

- Sponsored Ads-

इनके कार्य करने के तरीकों को आत्मसात करने की जरूरत है। मौके पर स्वाथ्य प्रबंधक आनंद इश्वर, एएनएम पुनीता कुमारी, प्रखंड उत्यप्रेरक वकिल मोची सहित सभी स्वाथ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

TAGGED:
Share This Article