11सूत्री मांगों को लेकर वीरपुर पंच-सरपंच संघ ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्य्क्षता सरपंच संघ की प्रखंड अध्य्क्ष मीनू देवी व संचालन डीहपर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने किया

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्य्क्षता सरपंच संघ की प्रखंड अध्य्क्ष मीनू देवी व संचालन डीहपर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने किया

डीएनबी भारत डेस्क 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वीरपुर प्रखंड पंच सरपंच संघ ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर वीरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। जिसकी अध्य्क्षता सरपंच संघ की प्रखंड अध्य्क्ष मीनू देवी एवं संचालन डीहपर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने किया।

Midlle News Content

धरना को संबोधित करते हुए नौला पंचायत के सरपंच विश्वनाथ पंडित ने कहा कि पंच-सरपंच परमेश्वर की तरह पंचायत में कार्य का निष्पादन करते हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार पंच-सरपंच के प्रति उदासीन है। उन्होंने सभी ग्राम कचहरी में चौकीदार, आदेशपाल, अमीन और कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति करने की मांग की। डीहपर की सरपंच ने पूर्व बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की

भवानंदपुर के सरपंच राजाराम पासवान ने सरपंचों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग सरकार से की। वीरपुर पूर्वी के उप सरपंच पवन महतो ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य जन प्रतिनिधियों की तरह पंच-सरपंच को भी मतदाता सूची में जोड़ा जाए। एवं रिक्त ग्राम कचहरी में अविलंब सचिव, न्याय मित्रों तथा प्रहरी की नियुक्ति की जाए।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

- Sponsored -

- Sponsored -