गंभीर रूप से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम
गुलनाज खातून का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा था। जहां वह लगभग 12 दिनों तक जीवन और मौत से जूझते हुए सोमवार की सुबह मौत के मुंह में समा गई।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर के दौलतपुर गांव के वार्ड नंबर छह मेंं 24 अगस्त की रात परिवारिक कलह से आक्रोशित महिला द्वारा अपने शरीर मे आग लगा लेने के बाद गंभीर रूप से झुलसी महिला सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मृत्यु हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का लगभग तीन वर्षीय एकमात्र पुत्र जुनैद जौहर अपनी मां को खोजते हुए दहारें मारकर रोने लगता है।
मृतका के पिता ने अपने दमाद के विरुद्ध दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा जिंदा जला कर मारने के प्रयास का मामला खोदावंदपुर थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दौलतपुर निवासी स्व. इदरीश के पुत्र जहांगीर को गिरफ्तार कर 26 अगस्त को ही जेल भेज दिया। मृतका के पिता दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के छपकी पड़ी पोस्ट लक्ष्मी सागर निवासी मो.सबिदुल साह ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2008 में अपनी बेटी गुलनाज खातून की शादी खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर वार्ड छह निवासी स्व. इदरीश के पुत्र मो. जहांगीर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से किया था।
शादी के एक साल बाद से ही जहांगीर एवं उनके परिजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर मेरी पुत्री को प्रताड़ित करने लगा। धमकी देता था कि दहेज नही देने पर तलाक दे देंगे । उस समय मेरी बेटी गर्भवती थी। तलाक की धमकी के पश्चात हमने अपने दामाद एवं उनके परिजनों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया था। जो न्यालय में लंबित है। प्रताड़ना के डर से मैंने अपने बेटी को दौलतपुर से अपने घर ले गया।
सामाजिक पंचायती के बाद प्रताड़ित नहीं करने की बात करते हुए 20 फरवरी 2023 को मेरा दामाद मेरी बेटी को अपने घर ले आया। 25 अगस्त 2023 को रिश्तेदारों के माध्यम से मालूम हुआ कि मेरी बेटी को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया है। जिसमें मेरा दमाद मो. जहांगीर, मेरी बेटी का देवर नजीर शाह व मो. तनवीर, ननद जलीना खातून, सास मरियम खातून सभी एकमत होकर गुरुवार की मध्य रात्रि में मेरी बेटी के शरीर पर किरोसिन तेल डालकर जला दिया है। जिससे मेरी बेटी गंभीर रूप से झुलस गई है।
गंभीर रूप से झुलसी गुलनाज खातून का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा था। जहां वह लगभग 12 दिनों तक जीवन और मौत से जूझते हुए सोमवार की सुबह मौत के मुंह में समा गई। थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि इस मामले में नामजद पति को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया गया है। शेष नामजद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमरी की जा रही है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार की रिपोर्ट