नीतीश कुमार का ओहदा खत्म हो गया है, बिहार में अपराध बढ़ा है, विपक्षी पार्टी इंडिया में एकता नही है-जीतन राम मांझी
आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री का कोई मुकाबला नहो कर सखता है
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी आज अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत खगड़िया पहुंचे, जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भव्य स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी ने एक बार फिर नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव को आरे हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार का ओहदा खत्म हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस जंगल राज का विरोध कर बिहार की सत्ता में काबिज हुए थे आज वही जंगल राज पुरे बिहार में देखने को मिल रहा है।
जिस कारण बिहार में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है। उन्होंने कहा कि इंडिया, का मुम्बई में बैठक होने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई न कोई दो दल आपस मे ही विरोध करते रहते है। कैसे होगा पार्टी में एकता। प्रधानमंत्री देश के G समिट की बैठक में भाग ले रहे हैं जिसमें दर्जनों देश के शामिल है। आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री का कोई मुकाबला नहो कर सखता है।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट