बेगूसराय जिला के बलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत बड़ी बलिया गांव की घटना, 2022 में हुई थी शादी, मायके में ही नवविवाहिता ने गले में फंदा डालकर कर ली आत्महत्या।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में पति-पत्नी के मामूली विवाद में नाराज पत्नी ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। इस आत्महत्या के बाद ग्रामीणों एवं मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया गांव की है।
मृत महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया निवासी अजय दास की पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गई है। नेहा कुमारी की 2022 में खगड़िया जिला निवासी अजीत दास के साथ बड़ी धूमधाम से शादी हुआ था। शादी के बाद कुछ दिन तक नेहा कुमारी अपने ससुराल में रही और उसके बाद पति दिल्ली कमाने के लिए चला गया उसके बाद वह अपने मायके नेहा कुमारी चली आई।
बीती रात मोबाइल पर पति और पत्नी के साथ बातचीत हुआ। इस बातचीत के दौरान पति और पत्नी में विवाद हुआ। बात विवाद से नाराज होकर नेहा ने गले में फंदा डालकर अपने ही मायके में आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बलिया थाना पुलिस को दी। मौके पर बलिया थाना की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू