डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से पकडे गए अवैध विदेशी शराब और देशी शराब को कोर्ट के आदेशानुसार गुरूवार को बछवाड़ा थाना परिसर में विनिष्टीकरण किया गया । मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के 07 मामले में बरामद किए गए विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि विभिन्न पंचायतों में बरामद किए गए 2698 लीटर विदेशी शराब व 409 लीटर देशी शराब को विनष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि शराब विनष्टीकरण के दौरान विभिन्न मामले में बरामद अवैध विदेशी शराब का मिलान कर वीडियो ग्राफी करते हुए जेसीबी के माध्यम से विनष्टी करण किया गया।
मौके पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी समेत बछवाड़ा थाना की पुलिस बल मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट