विपक्षों द्वारा UCC आपत्ति मामले पर गरजे गिरिराज.. कहा राहुल, लालू, नीतीश, ओवैसी ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग वाले लोग हैं इनकी नजर मुसलमानों की वोट बैंक पर रहती.. यह देश तोड़ना चाहते.. लेकिन यहां एक देश एक कानून चलेगा – गिरिराज सिंह
डीएनबी भारत डेस्क
हमेशा से अपने खड़े बयान से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के फायरब्रांड नेता भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल विपक्ष द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने की प्रक्रिया पर जहां एक तरफ सत्ता दल ठोस कदम की जमकर तारीफ कर रही तो वही विपक्ष इसे अभी भी सियासी चश्में से देख रहा.. वहीं सिविल यूनिफॉर्म कोट प्रकिया पर देश के PM नरेंद्र मोदी ने भी इससे सराहनीय कदम बताया है वहीं दूसरी तरफ अपोजिशन पार्टी इन चीजों पर सियासी संग्राम शुरू कर दी है खासकर ओवैसी ने तो कड़ी आपत्ति जाहिर की है साथ ही साथ मुसलमानों के यूसीसी प्रक्रिया पर भी खरी खोटी सुनाई है जबकि सुप्रीम कोर्ट और संविधान इस पर अलग राय रखता है।
ऐसे में गिरिराज सिंह ने कहा राहुल लालू नीतीश और ओवैसी टुकड़े टुकड़े गैंग का सरगना हैं इतना ही नहीं इन सब की नजर मुसलमानों की वोट बैंक पर रहती है यही कारण है यह लोग यूसीसी का विरोध कर रहे यह सावधान हो जाए देश एक है कानून एक चलेगा। ऐसे में फिर एक बार गिरिराज सिंह के इस बयान ने विपक्ष को एक बार फिर सियासत करने की मौका दे दी है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू