तेघड़ा थानाक्षेत्र में शौचालय का सोखता बना रहा एक मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजन किया सड़क जाम

DNB Bharat

घटना बेगूसराय जिला के तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत कैरीबारी गांव की, आक्रोशित परिजन ने सड़क जाकर किया मुआवजे की मांग।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में शौचालय के सोखता बनाने के दौरान मिट्टी धसने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित परिजन एवं स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर बरौनी तेघड़ा पथ को जाम कर दिया। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के केराबारी गांव की है।

- Sponsored Ads-

तेघड़ा थानाक्षेत्र में शौचालय का सोखता बना रहा एक मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजन किया सड़क जाम 2

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत केलाबारी गांव में बन रहे एक नवनिर्मित मकान के सामने मिट्टी के अंदर दबने से दमघुट कर मजदूर की हुई मौत हुई है। मृतक मजदूरी का काम करता था, स्थानीय लोग एवं मजदूरों की मदद से उक्त व्यक्ति के शव को मिट्टी के अंदर से बाहर निकाला गया।

मृतक की पहचान तेघड़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या 18 निवासी स्वर्गीय जागेश्वर यादव के पुत्र संतोष यादव के रूप में की गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तेघड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच परिजन को समझाने में जुटी हुई है। वहीं सामाजिक स्तर के लोगों के द्वारा भी पहल की जा रही है। विदित हो कि मृतक शादीशुदा था और उसने अपने पीछे पत्नी और 4 बच्चे छोड़ गए हैं।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज 

TAGGED:
Share This Article