समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में 305 गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया
गर्भवती महिलाओं को आयरण की गोली के साथ-साथ कैल्शियम की गोली खाना बहुत जरूरी है साथ ही गर्भवती महिलाओ को एक बार भर पेट भोजन नही करना चाहिए गर्भावस्था के दौरा दिन में चार से पांच बार थोरा थोरा भोजन करना चाहिए. भोजन के दौरान दुध, अण्डा, हरी सब्जी के साथ साथ पत्तेदार साग का उपयोग करना चाहिए.
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में मंगलवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समीति के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत 305 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं को ब्लड प्रेशर,पल्स, वजन, शुगर,युरिन,एचआईईवी,बीपी,एफएचएस, हेमोग्लोविन समेत अन्य प्रकार के जांच कराये गये.वही डॉ मनोज कुमार शर्मा, डॉ राकेश रौशन के द्वारा जांचोपरांत आवश्यक निर्देश दिया गया. उन्होने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को आयरण की गोली के साथ-साथ कैल्शियम की गोली खाना बहुत जरूरी है साथ ही गर्भवती महिलाओ को एक बार भर पेट भोजन नही करना चाहिए गर्भावस्था के दौरा दिन में चार से पांच बार थोरा थोरा भोजन करना चाहिए. भोजन के दौरान दुध, अण्डा, हरी सब्जी के साथ साथ पत्तेदार साग का उपयोग करना चाहिए.
शिविर के दौरान जांच कराने पहुंची सभी गर्भवती महिलाओ के बीच दवा का वितरण किया गया. वही स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान व डॉ लक्षिता ने गर्भवती महिलाओं को आवश्यक निर्देश देते हुए परिवार नियोजन व प्रसव पुर्व होने वाले खतरो के लक्षण के बारे में बिस्तृत जानकारी दी. उन्होने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओ को गर्भावस्था के दौरान कम से कम तीन वार स्वास्थ्य परिक्षण अनिवार्य रूप से कराना चाहिए, जिससे जच्चा एवं बच्चा दोनो की स्थिति की जानकारी प्राप्त होती है. स्वास्थ्य परिक्षण से गर्भावस्था के दौरान होने वाली बीमारियों का भी पता चलता है. साथ ही बच्चों के विकास के गतिविधियों का भी पता चलता है.
वही एएनएम सपना कुमारी,विभा कुमारी,प्रतिभा कुमारी,सुहानी कुमारी,अनिता कुमारी,सरीरा कुमारी, बैजयंति कुमारी,अन्नु कुमारी,के द्वारा जांच करते हुए गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में विषेश जानकारी दिया गया. उन्होने गर्भावस्था के दौरान साफ सफाई व सुरक्षित प्रसव के बारे में जानकारी दी. उन्होने बताया कि एक बच्चे से दुसरे बच्चे के बीच पांच वर्ष का अन्तर होना चाहिए. इसके लिए परिवार नियोजन का सेवन करना जरुरी है. जो स्वास्थ्य केन्द्र में मुफ्त दिया जाता है.
मौके पर बीसीएम शारदा कुमारी,आशा फैसिलेटर सोनी कुमारी,विभा कुमारी, विमला कुमारी,मीरा कुमारी,इन्द्रा कुमारी,नवीना कुमारी समेत विभिन्न पंचायत से आशा कर्मी व प्रिया कुमारी,सुनिल कुमार,अनुपमा कुमारी,राकेश कुमार,एनएम राउत,वर्णेश कुमार,संजय पाण्डेय समेत सैकड़ों की संख्या में गर्भवती महिला व अविभावक मौजूद थे.
बेगूसराय बछवाड़ा संबाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट