ईद को लेकर बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह समेत सभी ईदगाहो में अदा की गई ईद की नमाज,शान्ति अमन चैन का मांगी दुआ,मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नालंदा यूनिवर्सिटी के विदेशी विद्यार्थी (इंडोनेशियन, बांग्लादेशी) ने भी नमाज में शिरकत किया।
डीएनबी भारत डेस्क
शुक्रवार को चांद का दीदार हो जाने के बाद शनिवार को ईद मनाया गया। बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह समेत सभी मस्जिदों में ईद का त्यौहार पूरी अकीददत के साथ मनाया गया।
बिहारशरीफ स्थित बड़ी दरगाह में बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने ईद की नमाज पर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। वही इस मौके पर एक दूसरे से गले लग कर ईद की मुबारकबाद देते हुए अमन चैन एवं भाईचारे का संदेश दिया। ईद को लेकर मस्जिदों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की गई थी। राजगीर ईदगाह में ईद की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
नालंदा यूनिवर्सिटी के विदेशी विद्यार्थी (इंडोनेशियन, बांग्लादेशी) ने भी नमाज में शिरकत किया और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश किए।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा