समस्तीपुर जिले में निजी क्लीनिक के संचालक की गोली मारकर हत्या

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिले में हत्या का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है। विभूतिपुर और मुसरीघरारी थाना इलाका में हुए डबल मर्डर मामले पुलिस को सफलता भी नही मिली थी की अपराधियों आज अहले सुबह पटोरी थाना इलाके में एक निजी क्लीनिक के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।समस्तीपुर जिले में निजी क्लीनिक के संचालक की गोली मारकर हत्या 2 मृतक की पहचान पटोरी थाना के शिवरा निवासी राजकुमार ठाकुर के पुत्र नवीन कुमार ठाकुर के रूप में की गई है।समस्तीपुर जिले में निजी क्लीनिक के संचालक की गोली मारकर हत्या 3घटना के संबंध में बताया गया है कि पटोरी के चंदन चौक के पास निजी क्लीनिक चलाने वाले नवीन कुमार अपने क्लीनिक पर थे। इसी दौरान सुबह करीब 3:00 बजे उन्हें फोन कर बाहर कुछ लोगों ने बुलाया।समस्तीपुर जिले में निजी क्लीनिक के संचालक की गोली मारकर हत्या 4 जब वह बाहर निकले तो उन्हें ताबड़तोड़ गोली मार दी। गोली की आवाज पर जुटे हॉस्पिटल के कर्मी और आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

समस्तीपुर संवादाता अनील चौधरी की रिपोर्ट

Share This Article