पेट्रोल पम्प परिसर के होटल में लगी आग,बड़ा हादसा से बाल-बाल बचे

DNB Bharat Desk

जब तक दमकल कर्मियो को खबर करता तबतक अन्य दुकान में भी आग पकड़ लिया । लोगो को शंका हो रही थी की ये आग पेट्रोल पंप में न पकड़ न ले।

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया पसराहा थाना क्षेत्र के सतिशनगर एन एच 31 पर माँ गायत्री पेट्रोल पंप परिसर में बने होटल में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई । पछुवा हवा इतनी थीं की आग दुकान के साथ साथ ,परिसर में खड़ी पेट्रोल टेंकर गाड़ी में आग पकड़ लिया ।

पेट्रोल पम्प परिसर के होटल में लगी आग,बड़ा हादसा से बाल-बाल बचे 2जिस कारण पेट्रोल गाड़ी धू धू कर जलने लगा । गनीमत रही कि टेंकर खाली था पेट्रोल नही था। जिस कारण बहुत बड़ा हादसा टल गया। जब तक दमकल कर्मियो को खबर करता तबतक अन्य दुकान में भी आग पकड़ लिया ।

- Sponsored Ads-

पेट्रोल पम्प परिसर के होटल में लगी आग,बड़ा हादसा से बाल-बाल बचे 3लोगो को शंका हो रही थी की ये आग पेट्रोल पंप में न पकड़ न ले। जिस आप पास में अफरतफरी मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल की वाहन और ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया । आग की लपते देख देख ग्रामीणों ने हल्ला करना शुरू किया।

पेट्रोल पम्प परिसर के होटल में लगी आग,बड़ा हादसा से बाल-बाल बचे 4हल्ले की आवाज सुन आस पास के लोग और ट्रक चालक सभी लोग जुट गए । सभी के सहयोग से बड़ी घटना नही हो पाया । वही दुकानदार ने बताया कि किसी काम से दुकान बंद कर बाहर गए थे। शोर्टसर्किट से दुकान में आग लग गई।

खगड़िया संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article