बछवाड़ा में समदर्शी सहायक संस्थान के द्वारा तकनीकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया आयोजन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के उत्कमित मध्य विधालय रुदौली में बुधवार को समदर्शी सहायक संस्थान के द्वारा तकनीकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

बछवाड़ा में समदर्शी सहायक संस्थान के द्वारा तकनीकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया आयोजन 2प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के डायरेक्टर मुरारी दास, सीएससी के स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान, केयर इंडिया के दीपक कुमार, डॉ शशीभूषण कुमार, डॉ सकलदेव कुमार,एएनएम प्रियंका कुमारी,समाजसेवी मनोज कुमार राहुल,अमित कुमार सिंह,प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीत कुमार मुन्ना द्वारा संयुक्त रुप सें उदधाटन किया गया. प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे.

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा में समदर्शी सहायक संस्थान के द्वारा तकनीकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया आयोजन 3छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए केयर इंडिया के दीपक कुमार ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार के द्वारा विद्यालय में दवा का वितरण किया जाता है. जिसमें आयरन की गोली, और समेत अन्य दवा है, आयरन की गोली सप्ताह में एक दिन सेवन करना है. वही विवेक कुमार ने छात्रों को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की बात बताते हुए कहा कि नौकरी के बदले मोबाइल व कम्प्यूटर का सही उपयोग कर भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है.वही सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के दौरान अपना लक्ष्य जरूरी है.

बछवाड़ा में समदर्शी सहायक संस्थान के द्वारा तकनीकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया आयोजन 4उन्होंने कहा कि संस्था का एक ही लक्ष्य है व्यापारिक एवं व्यवहारिक शिक्षा का प्रचार प्रसार करना और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जाकर उन्हें जोड़ना,अच्छी शिक्षा प्रदान करना.सीएससी के स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान ने कहा कि छात्रों के बीच स्वास्थ्य पर एक दिवसीय प्रशिक्षण छात्रों को जागरूक करने के लिए रखा गया है.
इस कार्यक्रम के दौरान इनेमिया से मुक्त होने का उपाय के बारे में छात्रों को जानकारी दी जा रही है. इसके लिए स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुफ्त में दवा का वितरण किया जाता है. मौके पर शिक्षक निरंजन कुमार,योगेंद्र शर्मा, स्नेहा प्रीतम,सुभद्रा कुमारी, जंयती झा समेत दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे.

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article