रोहतास और नालंदा के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, मुर्गी फार्म में लगाई आग, स्थिति काबू में…

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

रामनवमी के अवसर पर बिहार के रोहतास और नालंदा में भारी बवाल के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी बवाल उठने लगा है। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर में असामाजिक तत्वों ने एक मुर्गी फार्म में आग लगा दी। घटना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

- Sponsored Ads-

जानकारी के मुताबिक बीती रात मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी में दो गुटों में झड़प हो गई जो कि बवाल का रूप लेने लगी। एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के मुर्गा फार्म में आग लगा दी। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मोर्चा संभाला और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सुखद बात यह है कि झड़प में किसी तरह की कोई हताहत की खबर नहीं है और बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद दोनो गुटों में बातचीत कर मामला हल कर लिया गया है। फिर भी एहतियातन पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

Share This Article