डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर किशोरियों के लिए एनीमिया जांच शिविर लगाया गया, जिसमें कुल 44 किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 7 किशोरियां एनीमिक पाई गईं। उन्हें आवश्यक रूप से आयरन की गोलियां वितरित की गईं।

कार्यक्रम के दौरान किशोरियों को स्कूल न छोड़ने की शपथ दिलाई गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरित किया गया। इस आयोजन का संचालनस्वास्थ्यविभाग,आईसीडीएस, महिला पर्यवेक्षिका, स्कूल शिक्षकों, और पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से किया गया।कार्यक्रम में बालिकाओं को स्वास्थ्य जागरूकता और शिक्षा के महत्व को लेकर प्रेरित किया गया, साथ ही उनके स्वास्थ्य सुधार और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए।
पिरामल के गांधी फैलो नेहा सिंह, नव्या, प्रीति कुशवाह, निधि, ने बालिकाओं को एनीमिया से बचने के उपाय और अच्छे खान पान को लेकर जागरूक किया वो आगामी भविष्य में पढ़ाई ओर स्वास्थ्य के महत्व को बताया,इस मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड स्वस्थ प्रबंधक आशुतोष गांधी, लेब टेक्नीशियन विक्रम किशोर भारती, काउंसलर न्याति कुमारी मिश्रा, रीना कुमारी, अमित कुमार, शिवकुमार चौधरी समाजसेवी महिला पर्यवेक्षिका स्वेता कुमारी सेविका किराना कुमारी पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर दीपक मिश्रा अरुण कुमार गांधी फैलो अर्पित पाल उपस्थित थे,
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट