डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में वार्ड पार्षद सह आरजेडी नेता राजदीप कुमार उर्फ मुकुल सरदार पर फायरिंग एवं बाद में पिटाई का आरोप लगाकर फंसाए जाने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। पूरा मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र की है। जहां दो दिन पूर्व भाजपा के एक नेता ने मुकुल सरदार पर पिटाई का आरोप लगाया था। तथा मामला दर्ज करवाया था। वहीं दूसरी ओर वार्ड पार्षद के क्षेत्र की जनता ने आज भाजपा नेता पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा पूर्व में भी मुकुल सरदार पर जानलेवा हमला किया गया था।
जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। वहीं मुकुल सरदार के द्वारा मामला दर्ज करवाने के बावजूद भी अब तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं दूसरी ओर मुकुल सरदार को ही फसाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच कर मुकुल सरदार को बड़ी नहीं किया जाता तो आने वाले दिनों में आंदोलन होना तय है। जिसकी जवाब नहीं जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में जनता अपने वार्ड पार्षद मुकुल सरदार को सुरक्षा की मांग की है।
उन्होंने कहा कि लगातार वार्ड पार्षद मुकुल सरदार पर जानलेवा हमला किया जाता है। लेकिन जिला प्रशासन अभी तक इस प्रकार की कोई कदम नहीं उठाया है। जिससे जनता में काफी आक्रोश दिखाई जा रही है। जनता का कहना है कि यह गरीब गुरबा का नेता है।जिसके कारण से इनके ऊपर लगातार हमले और झूठे मुकदमा में फंसने का काम किया जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क