पारिवारिक कलह से तंग आकर अधेड़ व्यक्ति ने कर ली आत्महत्या

DNB Bharat

नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़बा बीघा गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के कुड़बा बीघा गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर अधेड़ व्यक्ति ललन मांझी ने आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में डोईया पंचायत के मुखिया रवि राम ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद हुआ करता था। मंगलवार को भी पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ।

- Sponsored Ads-

जिसके बाद ललन मांझी ने कमरे में बंद होकर सुसाइड कर ली। मृतक ललन मांझी का परिवार इतना गरीब है कि उसके पास दाह संस्कार करने के भी पैसे नहीं थे। घटना की सूचना मिलने पर डोईया पंचायत के मुखिया रवि राम ने तत्काल मृतक के परिवार को 3500 एवं जीवन रक्षक की टीम ने 1000 की मदद की, तब जाकर ललन मांझी का दाह संस्कार हुआ। गौरतलब है कि मृतक मंत्री श्रवण कुमार के विधानसभा क्षेत्र के कुड़बा विघा का रहने वाला है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article