एके-47 और एके-56 गैंग के दो कुख्यात को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
47-56 गैंग के दो कुख्यात बदमाश को पुलिस ने दबोचा, सोशल अकाउंट्स में तलाश अब भी जारी
एके-47 और एके-56 गैंग के दो कुख्यात को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय:- बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां सीरियल गोलीकांड के लंबे अरसे बाद इस गिरोह से पुनः एके-47 और 56 गैंग के दो कुख्यात को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहियानगर से की गई है। खासकर सोशल मीडिया एवं फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम बनाकर आरोपी खुलेआम हथियार का प्रदर्शन करना और लोगों में दहशत पैदा करता था उसमें भी खासकर यह जमीन को जबरन हथियार के बल पर कब्जा दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा था।
बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी इसकी सूचना एसपी योगेंद्र कुमार को लगी। एसपी योगेंद्र कुमार ने सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और डीएसपी के नेतृत्व में लोहिया नगर में छापेमारी करने के दौरान दो अपराधी को दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उपयुक्त जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि यह दोनों कुख्यात अपराधी है। और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटा था।
तभी इसकी सूचना पुलिस को लगी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने से पहले दोनों अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया । एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों कुख्यात अपराधी सोशल मीडिया पर एक गैंग 47 – 56 चलाता है। लगातार सोशल मीडिया पर हथियार को लगाकर लोगों को भ्रमित कर आमतौर पर दहशत फैलाने का काम करता था। जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि यह दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। ससमय पुलिस ने दोनों कुख्यात अपराधी को लोडेड दो देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया वरना किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटा था।
एसपी ने दोनों अपराधी की पहचान खगरिया जिले के रहने वाले देवराज और गौरव कुमार के रूप में बताया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने यह भी बताया है कि सोशल मीडिया एवं फेसबुक इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ बनाकर लोगों के बीच दहशत फैलाना इसका मुख्य पेशा था।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार (बबलू)