शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं , कभी रिटायर्ड नही होते : बीडीओ

DNB BHARAT DESK

शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं , कभी रिटायर्ड नही होते : बीडीओ 

डीएनबी भारत डेस्क 

 बेगूसराय, खोदावंदपुर : शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं वह कभी रिटायर्ड नही होते । यह विचार बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्यविद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में मध्यविद्यालय मेंघौल से अवकाशप्राप्त प्रधानध्यापक सह डीडीओ मुनीब आलम के विदाई सह सम्मान समारोह में व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि मुनीब आलम जी बेहद सरल व मिलनसार स्वभाव के शिक्षक व प्रशासक थे । उन्होंने अपने सेवाकाल मे अपने शिक्षण शैली व कार्यों से छात्र एवं प्रखंड के शिक्षकों का दिल जीत लिया । इनका सेवा में अब नही रहना हमसब को खलेगा । रोसड़ा के बीडीओ अनुरंजन कुमार ने अपने संबोधन में कहा वर्तमान दौड़ में जब शिक्षा जगत संक्रमण के दौड़ से गुजर रहा है ।

- Sponsored Ads-

शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं , कभी रिटायर्ड नही होते : बीडीओ 2

 

इस परस्थिति में शिक्षकों का एक महती जिम्मेदारी बन जाता है । जो छात्र और समाज को शिक्षित कर पूरा किया जा सकता है । इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने कहा कि मुनीब आलम एक सफल शिक्षक के साथ कुशल प्रशासक थें । इन्होंने सेवाकाल में अपने कार्यो का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन किया । ईश्वर इनको स्वस्थय और दीर्घायु रखे । इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाशप्राप्त शिक्षक मुनीब आलम को अतिथियों द्वारा खोदावंदपुर प्रखंड शिक्षक समाज की ओर से प्रदत्त अंगवस्त्र एवं फूलमाला देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दिया । कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रामपाल , दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी , सागी के मुखिया मो. इरसाद आलम , बेगूसराय जिला के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मो. सुभान , पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार , तेघड़ा के शिक्षक अनवार अहमद , अवनीश कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख संजू देवी , मंच संचालन अरुण कुमार मिश्रा ने किया । मौके पर एचएम खुर्शीद आलम , ईशा कलीम , मो. अब्दुलाह , अनवार अहमद , संतोष कुमार , राम गुलजार महतो सहित अनेक शिक्षाविद व बुद्धिजीवी मौजूद थे ।

 

बेगूसराय, खोदावंदपुर से अरुण मिश्रा 

Share This Article