बेगूसराय में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन करने के दौरान एक युवक की तालाब में डूबने से मौत
सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन में मृतक शामिल था और दर्जनों युवक के साथ वह मूर्ति विसर्जन के लिए पानी भरे तालाब में प्रवेश किया जहां गहरे पानी में वह डूब गया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन करने के दौरान एक युवक की तालाब केन नदी के पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी तरफ तालाब के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई ।
घटना स्थल पर हाहाकार मचा रहा। स्थानीय तैराकों ने काफ़ी मशक्कत से तकरीबन दो घंटे बाद गहरे पानी से ढूंढ कर बाहर निकाला और ईलाज के लिए स्थानीय पीएचसी भेजा जहां देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाबजूद इसके घरवाले अपने पुत्र की जान बचाने के लिए शहर के कई निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि की इसके बाद घरवालों ने पुलिस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना नावकोठी थाना इलाके अन्तर्गत पुबारी टोला के वार्ड संख्या 11 स्थित तालाब की है।
मृतक युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 रजाकपुर गांव के रहने वाले घुरन पासवान का 18 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन में मृतक शामिल था और दर्जनों युवक के साथ वह मूर्ति विसर्जन के लिए पानी भरे तालाब में प्रवेश किया जहां गहरे पानी में वह डूब गया।
जब लोगों ने उसे ढूंढा तो आसपास वे नहीं दिखे तो घाट पर मौजूद लोगों ने उसे पानी में ढूंढने लगा जहां लगभग दो घंटे की खोजबीन के बाद पानी से उसे बाहर निकाला। फिलहाल इस घटना की जानकारी नावकोठी थाना पुलिस को लगी मौके पर नावकोठी थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू