झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बीच में ही सीओ एवं थानाध्यक्ष को जाना पड़ा अपवाह स्थल पर
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखण्ड में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बीच उस समय अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब वीरपुर बाजार स्थित कब्रिस्तान की जमीन में हिंन्दु पक्ष के द्वारा शौचालय का निर्माण किए जाने संबन्धित झूठी खबर पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दी गई। इस कारण पदाधिकारियों को 74 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को छोड़कर बीच में ही अपवाह स्थल पर जाना पड़ा।
वहीं थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी ललिता कुमारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरिक्षन के दौरान पाया गया कि बाजार स्थित कब्रिस्तान के पास बने नाला पर ढ़क्कन चढ़ाया गया था। जिसमें एक ढ़क्कन जो दो इंच मोटा था उसमें छेद था। जिसे पदाधिकारियों ने हटबाते हुए उक्त छेद वाले डक्कन को तोरबा दिया तो मामला शांत हो सका।
मौके पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा यह कहा जा रहा था कि दिन में ढ़क्कन दिया है रात में इसी पर शौचालय शीट बैठा कर शौचालय निर्माण कर लेगा। इसलिए छेद वाले ढ़क्कन को नाला पर दिया है। मौके पर पुलिस पदाधिकारी विनोद प्रसाद कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा