Header ads

बेगूसराय में पिकअप वैन के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो युवक गंभीर रुप से घायल

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना चेड़िया बरियारपुर थाना क्षेत्र के रमोली चौक के समीप की है। मृतक युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना निवासी सुंदर कुमार के रूप में की गई है।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय में पिकअप वैन के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो युवक गंभीर रुप से घायल 2वहीं घायलों की पहचान सुंदर कुमार के मित्र दीपक एवं रोशन के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुंदर कुमार बीते शाम अपने घर से एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह का सामान पहुंचाने चेड़िया बरियारपुर गया था और जब वह वापस लौट रहा था उसी क्रम में तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आ गया जिससे यह हादसा हुआ।

बेगूसराय में पिकअप वैन के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो युवक गंभीर रुप से घायल 3बताया जा रहा है कि सुंदर कुमार पेसे से मैकेनिक था और बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा चौक पर उसकी मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान थी। सुंदर कुमार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है ।

Share This Article