वीरपुर से सैकड़ों की संख्या में छात्र हुंकार सम्मेलन में हुए शामिल, राष्ट्रीय महामंत्री का बेगूसराय में हुआ भव्य स्वागत

DNB Bharat

अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री करेंगें छात्र हुंकार सम्मेलन को संबोधित, राष्ट्रीय संगठन मंत्री का किया गया बेगूसराय में जगह जगह भव्य स्वागत।

डीएनबी भारत डेस्क 

मंगलवार 24 जनवरी को बेगूसराय जिला के संघौल हर्ष गार्डन परिसर में होने वाले छात्र हुंकार रैली में शामिल होने के लिए अभाविप वीरपुर नगर इकाई से सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल होने के लिए पूरे उत्साह के साथ निकले।

- Sponsored Ads-

वीरपुर से सैकड़ों की संख्या में छात्र हुंकार सम्मेलन में हुए शामिल, राष्ट्रीय महामंत्री का बेगूसराय में हुआ भव्य स्वागत 2

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारी सदस्य निशांत झा ने किया। नगर मंत्री शाश्वत प्रकाश एवं नगर उपाध्यक्ष सुनिल कुमार ने कहा कि बेगूसराय के विभिन्न समस्याओं को लेकर 24 जनवरी को बेगूसराय के हर्ष गार्डेन मे छात्र हुंकार सम्मेलन रखा गया है। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री सभी कार्यकर्ताओं से संवाद करने पहुंचे हैं। जिनका एलएनएमयू छात्र अध्यक्ष आलोक कुमार सह राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य के नेतृत्व में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।

मौके पर नगर कोषाध्यक्ष सत्यम जयसवाल, नगर सह मंत्री रोहाणी कुमारी, विक्की कुमार, जिला एसएफएस सह प्रमुख उत्तम राज, राम बाबु, विकास, रास बिहारी, हिमांशु, कोमल, निधि, प्रीति, संगीता, आदर्श, राहुल, प्रमोद कुमार, वीरेश् कुमार, शिव कुमार सहित परिषद के सदस्य मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

Share This Article