Header ads

खोदावंदपुर में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक घायल

DNB Bharat

घटना बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर एसएच 55 सीमान चौक की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में रविवार की शाम थाना क्षेत्र के सीमान चौक के पास एसएच 55 पर दो मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची गस्ती दल के जवान ने दोनो जख्मी को खोदावंदपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक चिकित्सा उपरांत गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया । जख्मी युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी निवासी रामेश्वर यादव का 42 वर्षीय पुत्र महेश यादव और मेंघौल निवासी अमरजीत साह का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की है।

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि महेश यादव अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर खड़ा था। तभी रोसड़ा की तरफ से बेगूसराय की ओर जा रहे अनियंत्रित बाइक सवार नीतीश कुमार ने ठोकर मार दिया। जिस दुर्घटना में दोनों घायल हो गये। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटसइकिल को अपने कब्जे में कर लिया है।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

TAGGED:
Share This Article