जिला न्यायाधीश राजीव रंजन के हाथों पटना सिविल कोर्ट में हुआ स्व के पी सिंह के तैलीय चित्र का अनावरण

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

32 सालों तक एडिशनल पब्लिक प्रोसिक्यूटर रहे जेपी आंदोलन के छात्र नेता स्व के पी सिंह की जयंती के अवसर पर पटना सिविल कोर्ट के जुबली क्लब में उनके तैलीय चित्र का अनावरण जस्टिस राजीव रंजन के द्वारा किया गया। इस मौके पर स्व के पी सिंह के परिजन और वकील भी मौजूद रहे। सबों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते स्मरण किया और उनके कार्यों व योगदान की सराहना की।

- Sponsored Ads-

मौके पर गिरिजा शंकर, ब्रह्मानन्द प्रसाद, सदानंद प्रसाद, आत्मानंद प्रसाद, आनंद मधुकर, श्रुति श्री प्रमुख, अनीता कुमारी, आनंद सुधाकर समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने अपनी  मौजूदगी दर्ज करा कर उन्हें याद किया। आपको बताया दें कि उनका निधन बीते साल हो गया था। ऐसे में उनके जयंती के अवसर पर इस तैलीय चित्र का अनावरण उनकी स्मृति  में किया गया।

Share This Article