45 मिनट तक बरौनी बाईपास स्टेशन पर खड़ी रही कोशी एक्सप्रेस

DNB Bharat

 

नवनिर्मित ट्रैक पर तकनीकी कारण (सिंग्नल) के कारण सहरसा से पटना की ओर जाने वाली कोसी एक्सप्रेस 45 मिनट तक खड़ी रही।

डीएनबी भारत डेस्क 

पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल अंतर्गत बरौनी बायपास स्टेशन पर सुबह के 7 बजकर 20 मिनट पर पटना की ओर जाने वाली कोशी एक्सप्रेस अपने नियत समय पर बरौनी बाईपास स्टेशन पर आ चुकी थी। लेकिन नवनिर्मित प्लेटफार्म के ट्रैक पर खड़ी सहरसा पटना कोसी एक्सप्रेस उसके पश्चिम दिशा की सिग्नल में तकनीकी खराबी के कारण लगभग 45 मिनट तक खड़ी रही।

- Sponsored Ads-

विभागीय तकनीशियन के द्वारा सिग्नल को ठीक करने के बाद उक्त ट्रेन 8:00 बज कर 55 मिनट में अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान उक्त ट्रेन से सफर करने वाले यात्री काफी परेशान दिखे। बताते चलें कि यात्री सुविधा को लेकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न ट्रेकों पर तकनीकी कार्य हाल ही में किया गया था।

Share This Article