बछवाड़ा में विभिन्न मांगों को लेकर बीड़ी मजदूरो की बैठक आयोजित

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद पंचायत भवन के प्रांगन में शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर बीड़ी मजदूरो की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता पुर्व मुखिया मन्नान अंसारी ने किया। बैठक के दौरान विभिन्न पंचायत के बीड़ी मजदुर उपस्थित थे। बैठक के दौरान बीड़ी मजदूरो की विभिन्न समस्याओ पर विचार विमर्श करते हुए भिखमचक पंचायत के मुखिया रामदेव सहनी ने कहा कि बीड़ी मजदुर के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया है। बछवाड़ा में विभिन्न मांगों को लेकर बीड़ी मजदूरो की बैठक आयोजित 2उन्हे सरकार के द्वारा या फिर ठिकेदार के द्वारा सुविधा के नाम पर कोई सहायता नहीं मिल रहा है। उन्होने कहा कि पुर्व में सरकार के द्वारा सर छुपाने के लिए भवन भी दिया जाता था। अब वो भी बंद कर दिया गया । उन्होंने सरकार से मांग किया कि बीड़ी मजदुर को बिहार सरकार का न्युनतम मजदुरी 357 रुपया प्रति मजदुर दिया जाय, बंद पड़े बीड़ी कारखाने को पुनः चालु किया जाय,सभी बीड़ी मजदुर को पीएफ फंड के तहत सुविधा प्रदान किया जाय,बीड़ी मजदुर के श्रमिक अस्पताल में डॉक्टर समेत सभी प्रकार की दवा उपलब्ध कराया जाय,बीड़ी मजदुर को पुर्व की तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया किया जाय।बछवाड़ा में विभिन्न मांगों को लेकर बीड़ी मजदूरो की बैठक आयोजित 3 बैठक में कादराबाद पंचायत के मुखिया टुनटुन पासवान,बीड़ी मजदुर नजराना खारुन,सीता देवी, क्रांति देवी,जानकी देवी,मुन्नी खारुन,वीणा देवी,इशरत खातुन आदि बीड़ी मजदुर मौजूद थे।

बेगूसराय,बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored Ads-

Share This Article