लखीसराय के सूर्यगढ़ा नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने हड़ताल किया खत्म, लौटे काम पर

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

वेतन भुगतान और अन्य जरूरी मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से काम बंद कर पूरी तरह से हड़ताल पर गए लखीसराय जिले के नवसृजित सूर्यगढ़ा नगर परिषद के सफाई कर्मचारी ने आज अपना हड़ताल वापस ले लिया और पुनः काम पर लौट आए हैं। सूर्यगढ़ा के सामाजिक संगठन ‘संकल्प’ के संस्थापक समाजसेवी पप्पू केडिया की विशेष पहल पर सफाईकर्मियों ने अपना हड़ताल वापस लिया।

- Sponsored Ads-

समाजसेवी पप्पू केडिया के पहल पर सूर्यगढ़ा नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी एवं प्रबंधक द्वारा सफाई कर्मचारियों को अविलंब वेतन भुगतान करने एवं अन्य मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद सफाई कर्मी अपने काम पर वापस लौट आए हैं। ज्ञात हो कि सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 4 दिनों से हड़ताल पर थे जिससे सूर्यगढ़ा नगर परिषद के क्षेत्रों में कूड़े का ढेर और गंदगी का अंबार लग गया था। साथ ही महामारी का भी खतरा मंडराने लगा था।

लखीसराय से सरफराज आलम

Share This Article